झारखंड गौ सेवा आयोग की टीम ने दुमका गौशाला का किया दौरा

आयोग के अध्यक्ष व अन्य ने यहां की व्यवस्था, संचालन के तौर तरीके, उपलब्ध संसाधन के साथ-साथ श्रीश्री गौशाला की आवश्यकताओं का जायजा लिया.

By NITIN KUMAR | May 21, 2025 10:43 PM
an image

दुमका नगर. झारखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, उपाध्यक्ष राजू गिरी, रजिस्ट्रार डॉ मुकेश मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारियों ने बुधवार को उपराजधानी दुमका के श्रीश्री गौशाला का दौरा किया. आयोग के अध्यक्ष व अन्य ने यहां की व्यवस्था, संचालन के तौर तरीके, उपलब्ध संसाधन के साथ-साथ श्रीश्री गौशाला की आवश्यकताओं का जायजा लिया. बाद में श्रीश्री गाेशाला के प्रबंधन समिति के साथ बैठक भी आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया गया. आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद द्वारा गौशाला को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कई दिशा निर्देश दिए गए. इसके अलावा गौशाला को यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया. गौशाला के सभापति प्रेम कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गौशाला दुमका के मंत्री प्रवीण मेहरिया, सह-कोषाध्यक्ष गोपाल प्रसाद अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मेहरिया एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्य बनवारी लाल भालोटिया, संतोष कुमार भालोटिया, ललित अग्रवाल, सुदीप अग्रवाल, मनोज शर्मा, आशीष अग्रवाल एवं कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version