अधिकारियों व प्रतिनियुक्ति कर्मियों को सजग होकर ड्यूटी करने का दिया निर्देश
श्रावणी मेले में बासुकिनाथ धाम में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा, उपायुक्त अभिजीत सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने ब्रीफिंग की. पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि बासुकिनाथ आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को सुगमता से पूजा कराना हम सभी का दायित्व है. कहा कि सेवा भावना से मेले में सजगता से कार्य करने की जरूरत है. प्रोजेक्टर पर मैप के माध्यम से अधिकारियों को मेला क्षेत्र के बारे में विस्तार से बताया. कहा सभी पुलिस के जवान अपने ड्यूटी पर निश्चित रूप से उपस्थित रहें. जब तक आपके सहयोगी आपके स्थान पर नहीं आ जाते हैं तब तक अपना स्थान नहीं छोड़ें. उन्होंने कहा कि मेले में पहुंचनेवाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो उसका पूरा ख्याल रखने की जरूरत है. विनम्रता के उच्चतम स्तर का पालन करने की जरूरत है. आस्था सबसे बड़ी शक्ति है.
विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की बर्दाश्त नहीं : डीसी
उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार ने मेला को और भी वृहद करने का कार्य किया है. मेला को सफल बनाने के लिए ही हम सब आज यहां एकत्रित हुए हैं. श्रावणी मेला के दौरान देश-विदेश से श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं और इन श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक दर्शन कराना ही हमारी सफलता है. श्रद्धालु सुगमतापूर्वक जलार्पण कर सकें, उन्हें हर जरूरी सुविधा मिले. विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सोमवार और मंगलवार को श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि इन दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होती है. डीसी ने कहा कि कोई भी अधिकारी बिना सूचना के अनुपस्थित नहीं रहेंगे.
संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी का निर्वहन करें : एसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है