साहिबगंज में सोशल साइंस की परीक्षा में शामिल हुए 372 परीक्षार्थी
वहीं, साहिबगंज स्थित मिर्जाचौकी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा सोशल साइंस की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से दी गयी. इस दौरान विद्यालय में 387 छात्र-छात्राओं में 372 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 15 अनुपस्थित रहे. मौके पर मजिस्ट्रेट बीरेंद्र टोपो, केन्द्राधीक्षक रजनी कांत दुबेदी, थाना एएसआइ सीलाय सुंडी, वीक्षक जितेंद्र दुबे, मोहम्मद अजहर हुसैन, राजीव रंजन मिश्रा, रामनारायण चौधरी, ज्वैल सोरेन, मनोज कुमार पंडित, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.
देवघर में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में 19,468 परीक्षार्थी शामिल
देवघर में सोमवार को 19,468 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रथम पाली में आयोजित मैट्रिक की सोशल साइंस विषय की परीक्षा में 16961 परीक्षार्थी व द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट इकोनॉमिक्स व एंथ्रोपॉलोजी विषय की परीक्षा में 2507 परीक्षार्थी शामिल हुए. पिछले बार की परीक्षा में कोविड संक्रमित पाये गये छात्रों को परीक्षा में शामिल किया गया था, लेकिन उनके बैठने का इंतजाम अलग किया गया था. उर्दू मकतब उत्क्रमित उच्च विद्यालय की दिव्यांग छात्रा संगीनी कुमारी आर्या भी मैट्रिक की परीक्षा में आरएल सर्राफ हाइस्कूल परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंची थी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्रों पर दंडाधिकारी सहित पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी थी.
Also Read: JAC 10th-12th Exam: मैट्रिक-इंटर परीक्षा का दूसरा दिन शांतिपूर्ण रहा, साहिबगंज डीसी ने लिया सेंटर्स का जायजा
गोड्डा के बोआरीजोर में मैट्रिक की परीक्षा में 10 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
इधर, गोड्डा के ललमटिया स्थित संत जोहन उच्च विद्यालय डकैता मिशन स्कूल, प्लस टू हाइस्कूल एवं सिदो-कान्हू शिशु विद्या मंदिर विद्यालय में शांतिपूर्वक व कदाचार मुक्त मैट्रिक की सामाजिक विज्ञान व इंटर की अर्थशास्त्र परीक्षा संपन्न हुई. मिशन स्कूल के केंद्राधीक्षक नसीम अख्तर ने कहा कि विद्यालय में मैट्रिक में कुल 577 परीक्षार्थी में 567 परीक्षार्थी उपस्थित हुए 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तथा इंटर में कुल 122 परीक्षार्थी में 121 परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा प्लस टू हाइस्कूल ललमटिया के केंद्राधीक्षक जेपी यादव ने कहा कि मैट्रिक में 196 परीक्षार्थी उपस्थित हुए सिदो-कान्हू शिशु विद्या मंदिर के केंद्राधीक्षक उमाकांत मिश्र ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में कुल 295 परीक्षार्थी में 293 परीक्षार्थी उपस्थित हुए दो परीक्षार्थी अनुपस्थित हो गये. इस दौरान सभी विद्यालय में दंडाधिकारी भी उपस्थित थे मिशन स्कूल में बीपीओ संजीव कुमार परीक्षा में निगरानी रख रहे थे.