प्रखंड अध्यक्ष मंजू देवी व सचिव मीरा देवी बनीं 10 माह से नहीं मिला है बकाया मानदेय प्रतिनिधि, बासुकिनाथ झारखंड प्रदेश जल सहिया संघ प्रखंड इकाई जरमुंडी की बैठक प्रमंडलीय संरक्षक विजय कुमार दास के अध्यक्षता में हुई. बैठक में जरमुंडी प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया. सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष मंजू देवी, प्रखंड सचिव मीरा देवी, प्रखंड उपाध्यक्ष सुजीत देवी, प्रखंड कोषाध्यक्ष मनचला देवी का चयन किया गया. प्रमंडलीय संरक्षक विजय कुमार दास ने कहा कि जल सहिया सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन को सुचारू रूप से गांव-गांव तक पहुंचने का काम किया है. पर 10 माह से मानदेय नहीं मिला है. घोषणा किया हुआ मानदेय लागू नहीं किया गया है. नौ सूत्री मांगों को लेकर जुलाई में आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी. मांग पर विस्तार से चर्चा की गयी. लंबित बकाया मानदेय 30 प्रतिशत जलसहिया को भुगतान किया जाये. 20 लाख का बीमा योजना से सभी को जोड़ा जाये. अनुकंपा का लाभ जल सहिया आश्रित को दिया जाये. सेवा निर्मित होने के बाद 10 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाये. समान काम के बदले समान वेतन लागू करते हुए 18000 रुपये मानदेय दिया जाये. जलसहिया नियमावली बनायी जाये. सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें