योजना के लाभ से वंचित महिलाओं ने सुनायी फरियाद

महिलाएं सुबह से ही टोटो, ऑटो व बस से पहुंची थी. इधर, मसलिया प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की भीड़ देखी गयी.

By ANAND JASWAL | March 25, 2025 9:43 PM
an image

जनता दरबार. गोद में बच्चों को लेकर घंटों कतार में लगी, राशि नहीं मिलने की शिकायत कीप्रतिनिधि, रानीश्वर/मसलिया

गोपीकांदर में 83 लोगों ने दिया आवेदन

गोपीकांदर. गोपीकांदर थाना परिसर सभागार में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में मुख्य रूप से बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि पूर्व में तय निर्धारित महीने के आखिरी मंगलवार को थाना में आयोजित जनता दरबार के संदर्भ में पहुंचने वाले लाभुकों ने राशन कार्ड, पेंशन, जाति-निवासी, आधार सहित अन्य समस्याओं सहित जमीन विवाद की निदान के लिए पदाधिकारियों को कुल 83 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमे मंईयां सम्मान योजना, आवास, जन्म-मृत्यु, मनरेगा, पेंशन, पेयजल समस्या को लेकर और आधार अपडेट आवेदन पड़े है. वही थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने बताया कि अंचल क्षेत्र के ग्राम कुड़ुबा से जमीन विवाद को लेकर मोतीलाल हेंब्रम के द्वारा आवेदन प्राप्त किया गया है. इस मामले को स्थानीय सीओ के द्वारा जांच प्रतिवेदन में डालने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान नोडल पदाधिकारी विशाल कुमार, बीपीआरओ उमेश शाह, सभी अंचल व प्रखंड कर्मी मौजूद थे.

जामा में मिले 466 आवेदन, जिनमें मंईयां सम्मान के ही 460

जनता दरबार में चिकित्सा शिविर लगा, हेल्थ जांच हुई

प्रखंड परिसर में बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में मंगलवार को जनता दरबार लगा. इसमें लोगों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी. जनता दरबार के नोडल प्रभारी आनंद कुमार मंडल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जनता दरबार में ग्रामीणों द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित कुल 94 आवेदन-पत्र प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गया. सर्वजन पेंशन योजना के लिए 61, प्रधानमंत्री आवास के लिए 04, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित 01, झारखंड मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना के लिये 28 आवेदन शामिल हैं. शिविर में ब्लड शुगर एवं रक्तचाप की विशेष तौर पर जांच की गयी . दवा उपलब्ध करायी गयी. 35 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. जबकि ग्रामीणों द्वारा जनता दरबार में दिए गए 94 में से 62 आवेदनों का तत्काल निष्पादन कर दिया गया. बीडीओ के साथ अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार महतो, स्वास्थ्य विभाग शिव प्रसाद सिंह, सीएचओ रवीना टुडू,फार्मासिस्ट अन्नु मंडल, लैब टेक्निशियन सूरज कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन, सर्व शिक्षा अभियान के प्रखंड साधन सेवी कृष्ण कुमार मिश्रा, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आनंद शंकर मुर्मू सहित मनरेगा बीपीओ, जन सेवक, पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version