तालडीह पहाड़िया टोला तक सड़क का जेइ ने किया सर्वे

प्रभात खबर में 'तालडीह पहाड़िया टोले तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं' शीर्षक से प्रकाशित समाचार का असर देखने को मिला है. शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग दुमका के कनीय अभियंता सौगत मांझी ने धानभाषा के रोलडीह से लेकर तालडीह पहाड़िया टोला तक सड़क का सर्वेक्षण किया.

By ABHISHEK | May 16, 2025 6:53 PM
an image

प्रभात खबर की रिपोर्ट पर विभाग ने लिया संज्ञान, मरम्मत की जगी आस प्रतिनिधि, रानीश्वर प्रभात खबर में ”तालडीह पहाड़िया टोले तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं” शीर्षक से प्रकाशित समाचार का असर देखने को मिला है. शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग दुमका के कनीय अभियंता सौगत मांझी ने धानभाषा के रोलडीह से लेकर तालडीह पहाड़िया टोला तक सड़क का सर्वेक्षण किया. इस दौरान अभियंता ने तालडीह पहाड़िया टोला पहुंचकर वहां के आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के लोगों से बातचीत भी की. फिलहाल क्षेत्र कच्ची और पथरीली सड़क के कारण आवागमन में असुविधा झेल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि अब तक किसी तरह की मरम्मत भी नहीं हुई थी. सर्वे के दौरान यह सामने आया कि रोलडीह से तालडीह तक लगभग दो किलोमीटर लंबी सड़क को पक्की बनाने की आवश्यकता है. यह सड़क बन जाती है, तो धानभाषा पंचायत के तालडीह पहाड़िया टोला और मोहुलबोना पंचायत के कैराबनी के लोगों को सुविधा मिलेगी. तालडीह स्कूल जानेवाले बच्चों और कैराबनी डैम जानेवाले पर्यटकों के लिए भी रास्ता सुगम होगा. स्थानीय लोगों ने आग्रह किया कि सड़क निर्माण चाहे प्रधानमंत्री जन मन योजना से हो या राज्य संपोषित योजना से, जल्द स्वीकृति दी जाये. इससे न केवल आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के जीवन में सुधार आयेगा, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version