Jharkhand Election 2024: बेटा, बहू के बाद अब शिबू सोरेन की पोती भी चुनावी मैदान में, जानें किसकी बढ़ेगी टेंशन
Jharkhand Election 2024 : शिबू सोरेन की पोती और हेमंत सोरेन की भतीजी जयश्री सोरेन ने जामा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. जामा विधानसभा सीट पर सोरेन परिवार का हमेशा से दबदबा रहा है.
By Kunal Kishore | October 29, 2024 10:22 AM
Jharkhand Election 2024 : दिशोम गुरु और हेमंत सोरेन के बाद उनके परिवार की तीसरी पीढ़ी चुनावी ताल ठोकने को तैयार है. जामा के पूर्व विधायक स्व दुर्गा सोरेन और वर्तमान में जामताड़ा से बीजेपी की प्रत्याशी सीता सोरेन की बेटी जयश्री सोरेन ने नाजीर रसीद कटवाकर और नॉमिनेशन पेपर खरीदकर सक्रिय राजनीति में दस्तक देने का ऐलान कर दिया है.
मां, पिता और दादा ने भी जामा से दर्ज की थी जीत
जामा विधानसभा सीट से जयश्री सोरेन की मां सीता सोरेन 2009, 2014 एवं 2019 में निर्वाचित होकर तीन टर्म की विधायक रही हैं, जबकि पिता स्व दुर्गा सोरेन 1995 व 2000 में दो टर्म तथा एक बार दादा शिबू सोरेन 1985 में विधायक रह चुके हैं. इस बार लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सीता साेरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था, तब वे भी सक्रिय रूप से बीजेपी में साथ-साथ रही.
जामा से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का बनाया मन
जयश्री सोरेन अपने माता-पिता की परंपरागत सीट जामा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी और लोकसभा चुनाव के बाद से ही विशेष तौर पर इस विधानसभा क्षेत्र का लगातार दौरा कर रही थीं. ऐसे में जब पार्टी ने यहां अपने पुराने उम्मीदवार सुरेश मुर्मू को ही उम्मीदवार बना दिया, तो वे निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरने का मन बनाकर नॉमिनेशन पेपर खरीद चुकी हैं. मंगलवार को नॉमिनेशन का आखिरी दिन है. ऐसे में वे मंगलवार को नॉमिनेशन करेंगी, ऐसी प्रबल संभावना है. उन्होंने अपना पता जयश्री सोरेन, पिता स्व दुर्गा सोरेन, पता रेड क्रॉस के पास मोराबादी मैदान, थाना लालपुर, मोराबादी रांची लिखवाया है.
जामा में सोरेन परिवार का रहा है वर्चस्व
शिबू सोरेन विधायक चुने गये-1985 दुर्गा सोरेन विधायक चुने गये-1995 व 2000 सीता सोरेन विधायक चुनी गयीं-2009, 2014 एवं 2019
यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .