नियोजन नीति को लेकर दुमका समेत पूरे संताल परगना में छात्रों ने निकाली रैली, 60-40 नाय चलतो का लगाया नारा

झारखंड नियोजन नीति को लेकर पूरे संताल परगना प्रमंडल में छात्र समन्वय समिति के बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. दुमका में फूलो झानो चौक पर सैंकड़ो छात्र सड़क पर उतर आए हैं और चारो ओर की सड़कों को जाम कर दिया है. सड़क पर उतरे आदिवासी छात्रों को कई अन्य संगठनों का भी समर्थन मिला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2023 9:31 AM
feature

दुमका, आनंद जायसवाल : झारखंड नियोजन नीति को लेकर पूरे संताल परगना प्रमंडल में छात्र समन्वय समिति के बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. दुमका में फूलो झानो चौक पर सैंकड़ो छात्र सड़क पर उतर आए हैं और चारो ओर की सड़कों को जाम कर दिया है. सड़क पर उतरे आदिवासी छात्रों को कई अन्य संगठनों का भी समर्थन मिला है.

छात्रों के प्रमुख मांगों में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनाए जाने, खतियान के आधार पर ही नियोजन नीति बनाने, रिक्तियों के विरूद्ध आवेदन में अहर्ता सिर्फ भारत के नागरिक न लिख झारखंड का स्थानीय निवासी भी लिखे जाने और 60-40 के अनुपात को अविलंब रद्द करने की मांग शामिल हैं.

दुमका में बंद को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की है. दस अलग अलग जगह पर दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं. अभी तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नही है. दुमका पाकुड़, दुमका भागलपुर, दुमका गोड्डा रोड भी इस आंदोलन से प्रभावित है.

इधर, साहिबगंज में भी नियोजन नीति को लेकर बंदी समर्थक बंदी कराने निकले हैं. मुख्य मार्ग में बैठ कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

छात्र बांस लगाकर दुमका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. और 60-40 नाय चलतो का नारा लगाया जा रहा है. इधर, आवश्यक सेवाओं का दुकान खुला है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version