Jharkhand Weather News: झारखंड में पिछले कई दिनों की बारिश से जनजीवन प्रभावित है. दुमका के रानीश्वर प्रखंड में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश से आसनबनी पीएचसी परिसर में जल-जमाव से तालाब जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. बरसात का पानी परिसर में चहुंओर जमा है. ऐसे में पीएचसी परिसर तालाब में तब्दील हो गया है. पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं रहने या नाली नहीं बने होने से परिसर में एक से डेढ़ फीट पानी भरा हुआ है. स्वास्थ्यकर्मियों तथा इलाज के लिए पीएचसी पहुंचने वाले मरीजों तथा उनके परिजनों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पीएचसी के पास सड़क पर पुलिया थी. उसी पुलिया से होकर पहले बरसात के पानी की निकासी होती थी. फिलहाल पुलिया बंद हो जाने से बरसात के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. इससे बरसात का पानी पीएचसी परिसर में जमा रह जाता है. हरिपुर सड़क पर भी पानी तालाब जैसा जमा रह जाता है. पीएचसी परिसर में जल-जमाव से उत्पन्न समस्या से संबंधित खबर छापे जाने पर दो साल पहले पक्की नाली निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी. पर नाली की लंबाई कम रहने पर संवेदक के द्वारा आनन-फानन में नाली निर्माण करा दिया गया था. समस्या बरकरार ही रह गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें