दुमका में हुई झमाझम बारिश, ओलावृष्टि का लोगों ने ऐसे उठाया लुत्फ, देखें तस्वीरें

झारखंड की उपराजधानी दुमका में बुधवार को झमाझम बारिश के बीच भारी ओलावृष्टि हुई. भीषण गर्मी के बीच बारिश व ओलावृष्टि से लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं जिले का मौसम सुहाना हो गया है. ओलावृष्टि का बच्चों से लेकर बड़ों तक ने आनंद उठाया.

By Nutan kumari | May 17, 2023 2:45 PM
an image

झारखंड की उपराजधानी दुमका में बुधवार को झमाझम बारिश के बीच भारी ओलावृष्टि हुई. भीषण गर्मी के बीच बारिश व ओलावृष्टि से लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं जिले का मौसम सुहाना हो गया है. ओलावृष्टि का बच्चों से लेकर बड़ों तक ने आनंद उठाया.

जिले में छोटे सफेद पत्थर गिरे, लेकिन कुछ ही देर में बड़े-बड़े पत्थर गिरने से जनजीवन थम गया. शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया, जो भी जहां था, वहीं रुकना बेहतर समझा. ओलावृष्टि का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया. बच्चे के साथ बड़ों ने जगह-जगह पर मस्ती करते नजर आये.

बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश होने से पहले अलर्ट जारी किया था. पाकुड़, दुमका, गोड्डा जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्ज की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. साथ ही कुछ स्थानों पर तेज हवा भी देखा जा सकता है. जिसके बाद गोड्डा में अचानक मौसम सुहाना हो गया और झमाझम बारिश हुई.

दुमका में ओलावृष्टि का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया. हाथ में बड़े-बड़े सफेद पत्थर को लेकर मस्ती करते दिखे.

बारिश व ओलावृष्टि से जहां जिले का मौसम सुहाना हुआ है, वहीं तापमान भी कम हुआ है. हालांकि मौसम सुहाना होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. दरअसल, संथाल परगना में भीषण गर्मी की मार लोग झेल रहे थे. इधर, इस बारिश से आम और लीची की उपज के साथ-साथ सब्जी की खेती को नुकसान भी पहुंचा है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version