प्रतिनिधि, दुमका कोर्ट विधिक जागरूकता अभियान “जस्टिस ऑन व्हील ” यानी “न्याय आपके द्वार ” के अंतर्गत चलंत लोक अदालत वाहन का शुक्रवार को न्याय सदन दुमका से शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन पीडीजे प्रभारी सह अध्यक्ष, डीएलएसए शत्रुंजय कुमार सिंह, सचिव डीएलएसए उत्तम सागर राणा एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया. यह वाहन अगस्त माह भर जिले के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों एवं गाँवों में जाकर चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा. उद्घाटन के पश्चात यह वाहन शुक्रवार को मसलिया प्रखंड के सांपचाला पंचायत पहुंचा, जहां लीगल एड डिफेंस काउंसिल अंकित कुमार सिंह द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को निःशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत की विशेषताएं एवं नालसा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई. उन्होंने तस्करी, वाणिज्यिक यौन शोषण, असंगठित श्रमिकों को विधिक सहायता, बाल अधिकार व संरक्षण जैसे विषयों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला. श्री सिंह ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित है या किसी विधिक समस्या से पीड़ित है, तो वह डीएलएसए में आवेदन कर अपने विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक होकर त्वरित न्याय प्राप्त कर सकता है. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों के बीच पंपलेट का वितरण कर जानकारी दी गई.
संबंधित खबर
और खबरें