प्रतिनिधि, बासुकिनाथ निरंजनी अखाड़ा के पीठाधीश्वर व महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी शनिवार को बासुकिनाथ पहुंचे. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बाबा फौजदारीनाथ की विशेष पूजा की. उनके पुरोहित रूपेश झा, मुकेश झा, आशुतोष झा व कुंदन पत्रलेख ने उन्हें पंडितों के टीम के साथ महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी निरंजनी को षोडशोपचार विधि से पूजा की. उन्होंने दूध से भोलेनाथ का अभिषेक किया. मंदिर के 11 पंडितों ने मंत्रोच्चारण कर स्वामी कैलाशानंद गिरी को विधि-विधान से पूजा करायी. मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. निरंजनी अखाड़े के प्रथम व्यक्ति के रूप में वे लाखों नागा साधुओं के संन्यासी और हजारों महामंडलेश्वरों के गुरु हैं. उन्होंने लाखों नागा साधुओं और हजारों महामंडलेश्वरों को दीक्षा दी. उनके प्रथम गुरु हैं. उन्होंने कहा को भगवान भोलेनाथ दयालु हैं. वे जगत के सभी प्राणियों का कल्याण करते हैं. मौके पर एसडीपीओ अमित कच्छप, मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल, जामा थाना प्रभारी अजीत सिंह, तालझारी थाना प्रभारी अजीत यादव, एसआइ विवेक तिवारी, एएसआइ तेज बहादुर तिवारी, सिपाही कुंदन सिंह, पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा, महामंत्री संजय झा, देवघर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल झा मंटू, देवघर मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त, मंदिर सहायक प्रबंधक सुभाष राव, गौतम राव, रविंद्र मोदी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें