हंसडीहा. हंसडीहा चौराहे के पास रविवार देर रात मोटरसाइकिल सवार चालक ने सड़क किनारे खड़े कांवरिया को जोरदार धक्का मार दिया. घटना की सूचना पर तैनात पुलिसकर्मी ने घायल कांवरिया को प्रशासनिक शिविर पहुंचाया, जहां मुकेश सिंह का इलाज किया गया. वह बौंसी के भोरणा सुगिया गांव का रहनेवाला है. अकेले जल चढ़ाने निकले थे. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी. चिकित्सक ने एक पैर टूटने की बात कही है. सुबह तक मुकेश का शिविर में इलाज किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें