बासुकिनाथ. जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडलडीह गांव और बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन के आगे दक्षिण तरफ के निकट तालाब में बोल बम के वेश में 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया. जरमुंडी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा. पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. घटना को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता स्वरूप सिन्हा ने बताया कि गुरुवार की देर शाम स्थानीय ग्रामीणों ने जरमुंडी थानान्तर्गत पुतलीडाबर पंचायत के मंडलडीह गांव के पास तालाब में शव उपलाया देखा. तुरंत ही गांव में बात फैल गयी. मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. रात का समय होने के कारण शव को तालाब से बाहर नहीं निकाला जा सका. सूचना मिलने के बाद पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने शुक्रवार की सुबह एसआइ विनय मिश्रा को पुलिस बल के साथ मंडलडीह गांव भेजा. पानी से भरे तालाब में कांवरिया का शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने बताया कि शव के शरीर में कहीं कोई निशान नहीं दिखा, जिसे यह प्रतीत हो कि उसे कोई मारकर यहां फेंक दिया हो. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. शव की शिनाख्त को लेकर भी प्रयास किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें