प्रतिनिधि, बासुकिनाथ राज्य के श्रम नियोजन मंत्री संजय यादव ने मंगलवार को बासुकिनाथ पहुंचे. बाबा फौजदारीनाथ की पूजा की. पंडितों ने उन्हें षोडशोपचार विधि से पूजा करायी. पुरोहितों ने दूध, दही, घी, गुड़, भांग, ईख का रस, गंगाजल आदि से पंचामृत स्नान कराया. मंदिर प्रांगण में 10 महाविद्या देवी की विधिवत पूजा कर पंडितों ने मंदिर प्रांगण में वैदिक आरती कराया. पलटू बाबा के नेतृत्व में पांच पुरोहितों ने स्वस्तिक वाचन किया. मंत्री को फौजदारी बाबा के पूजन कराने के बाद माता पार्वती, काली माता व पीतांबरा भगवती राजराजेश्वरी माता बगलामुखी के मंदिर मे भी विशेष पूजा करायी. गर्भगृह में पूजन के बाद मंदिर परिसर में बाबा का आरती भी की. फौजदारी बाबा का पूजा के उपरांत मंत्री संजय यादव वन विभाग विश्रामागार पहुंचे. वहां कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया. कुछ कार्यकर्ताओं ने आवेदन देकर समस्याएं बतायी. मंत्री ने कहा कि राज्य की जनता के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली का बाबा से आशीर्वाद लिया. भोलेनाथ से झारखंड-बिहार समेत पूरे विश्व की मंगल कामना की है, राज्य के उन्नति की कामना की है. मौके पर एसडीपीओ अमित कच्छप, मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल, सिपाही कुंदन सिंह व महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें