बासुकिनाथ. राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर तथा दुमका जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शत्रुंजय कुमार सिंह के आदेश पर बासुकिनाथ श्रावणी मेला में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. महीने भर चलने वाले मेले के इस कानूनी जागरुकता शिविर द्वारा लोगों को कानूनी जागरुकता समेत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं व लाभ के बारे में बताया जायेगा. पंपलेट एवं कानूनी पुस्तकों का भी वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया. इसके लिए प्राधिकार द्वारा पारा लीगल वॉलंटियर की टीम भी गठित की गयी है, जो प्रत्येक दिन श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में समझायेंगे. कानूनी सहायता भी प्रदान करेंगे. पंपलेट व कानूनी पुस्तकों का भी वितरण किया गया. मौके पर पीएलवी कैलाश रामदास, रोहित राय, कौशल कुमार, पीयूष कुमार, मुकेश कुमार, अनूप मंडल, जीवेश खिरहर आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें