Jharkhand News: दुमका में फुटबॉल मैच के दौरान वज्रपात से दो की मौत, सात घायल

दुमका के हंसडीहा मिशन के पास मैदान में फुटबॉल मैच चल रहा था, तभी अचानक वज्रपात हुआ और मैच देख रहे दो लोगों की जान चली गई, जबकि सात लोग इस घटना में घायल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2023 10:43 AM
an image

Dumka News: दुमका जिले के हंसडीहा मिशन के पास फुटबॉल मैदान में मैच के दौरान ठनका गिरने से दो दर्शकों की मौत हो गयी, वहीं सात लोग घायल हो गये हैं. मृतकों की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के जालवै निवासी शिवलाल सोरेन (32) एवं मधुबन निवासी संतलाल हेंब्रम (20) के रूप में की गयी है. घायलों में मधुवन के अनिल हांसदा, अनिल सोरेन, सोमरा सोरेन व अन्य शामिल हैं. जानकारी के अनुसार हंसडीहा के पास फुटबॉल मैदान में हिरला मरांग बुरु क्लब की ओर से फुटबाल मैच आयोजित किया गया था. मैच के दौरान अचानक बारिश शुरू हो गयी. दर्शक बारिश से बचने के लिए मैदान के समीप लगे टेंट में शरण लेने लगे. इसी दौरान टेंट के ऊपर आसमानी बिजली गिरी गयी और टेंट के अंदर बैठे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी और तीन युवक घायल हो गये. सूचना मिलने पर हंसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया.

इधर, गोड्डा में वज्रपात से चार लोग हुए बेहोश

गोड्डा के देवदांड़ थाना क्षेत्र में अगिया मोड़ के समीप वज्रपात से चार लोग बेहोश हो गये. बताया जाता है कि बारिश से बचने के लिए चार लोग अगिया मोड़ के समीप एक झोपड़ी में छिपे थे. तभी वज्रपात हुई और चारों बेहोश हो गये. बेहोश लोगों को पोड़ैयाहाट अस्पताल भेजा गया. वहां से दो लोगों को गोड्डा सदर अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को होश आ गया है.

राज्यपाल ने जताया दुख

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दुमका जिले के हंसडीहा मिशन के पास फुटबॉल मैदान में वज्रपात से दो दर्शकों की मौत पर दु:ख जताया है. राज्यपाल ने कहा है कि यह घटना पीड़ादायक है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की तथा ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, वज्रपात होने की भी है आशंका

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version