Dumka News: दुमका जिले के हंसडीहा मिशन के पास फुटबॉल मैदान में मैच के दौरान ठनका गिरने से दो दर्शकों की मौत हो गयी, वहीं सात लोग घायल हो गये हैं. मृतकों की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के जालवै निवासी शिवलाल सोरेन (32) एवं मधुबन निवासी संतलाल हेंब्रम (20) के रूप में की गयी है. घायलों में मधुवन के अनिल हांसदा, अनिल सोरेन, सोमरा सोरेन व अन्य शामिल हैं. जानकारी के अनुसार हंसडीहा के पास फुटबॉल मैदान में हिरला मरांग बुरु क्लब की ओर से फुटबाल मैच आयोजित किया गया था. मैच के दौरान अचानक बारिश शुरू हो गयी. दर्शक बारिश से बचने के लिए मैदान के समीप लगे टेंट में शरण लेने लगे. इसी दौरान टेंट के ऊपर आसमानी बिजली गिरी गयी और टेंट के अंदर बैठे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी और तीन युवक घायल हो गये. सूचना मिलने पर हंसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया.
संबंधित खबर
और खबरें