संवाददाता, दुमका. इंटरनेशनल सोसायटी फोर कृष्णा कंसियसनेस यानी इस्कॉन इस बार दुमका में रथयात्रा निकालेगी. इसके लिए आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गयी है. रविवार को दुमका के राधा माधव मंदिर प्रांगण में बैठक कर तय किया गया कि इस्कॉन मायापुर की संस्था अन्तराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ द्वारा दुमका से श्रीश्री जगन्नाथ देव की रथयात्रा निकालने का कार्य किया जाएगा. इसके लिए स्वामी सत्यवाक गुरुदास की अध्यक्षता में शहर के भारी संख्या में महिला तथा पुरुष भक्त जनों के संग रथयात्रा के साथ-साथ कीर्तन भजन के आयोजन को सफल बनाने के लिए विमर्श किया गया. प्रस्ताव पारित किया गया कि 27 जून से 05 जुलाई तक इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संयोजक मंडली का गठन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से अधिवक्ता चण्डी चरण दास बनर्जी, प्रदीप बनर्जी, अशोक मुर्मू, रूपेश पटवारी, राजेश सिंह, पवन केशरी, रामाशंकर सिन्हा, स्वपन कुमार दत्ता, अजित घोष, नीरज नाग, मनोज नाग, रमा बनर्जी, वोनना नाग, मोनालिसा सेनगुप्ता, मारग्रेट मार्डी, शिखा, नेहा, राहुल ब्रह्मचारी तथा जीवन नाग इत्यादि भक्त उपस्थित थे. सभी ने इस बात पर जोर दिया कि दुमका में भी इस्कॉन का मंदिर बने.
संबंधित खबर
और खबरें