लघु उद्योग भारती की जिला कार्यकारिणी घोषित, माणिक माहेश्वरी अध्यक्ष व मनोज साह उपाध्यक्ष बने

लघु उद्योग भारती के द्वारा प्रांतीय व दुमका जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी गयी है. दुमका से राज्य उपाध्यक्ष के रूप में केएन सिंह तथा प्रदीप्त मुखर्जी व रितेश भुवानियां राज्य कार्यसमिति में सत्र 2025-26 के लिए शामिल किये गये हैं.

By RAKESH KUMAR | July 7, 2025 11:31 PM
an image

संवाददाता, दुमका लघु उद्योग भारती के द्वारा प्रांतीय व दुमका जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी गयी है. दुमका से राज्य उपाध्यक्ष के रूप में केएन सिंह तथा प्रदीप्त मुखर्जी व रितेश भुवानियां राज्य कार्यसमिति में सत्र 2025-26 के लिए शामिल किये गये हैं. दुमका जिला कार्यकारिणी में संरक्षक इ केएन सिंह, अध्यक्ष माणिक चंद माहेश्वरी, उपाध्यक्ष मनोज साह, सचिव मनोज कुमार सिंघानिया, सह सचिव राधा वल्लभ भालोटिया, कोषाध्यक्ष बिपिन कुमार अग्रवाल बनाये गये, जबकि कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर संजीव कुमार सिंघानिया, प्रदीप्त मुखर्जी, पीयूष शर्मा, सुमित कुमार दास व श्री चंद भुवानियां शामिल किये गये, जबकि नारायण हिम्मतसिंहका, मनोज कुमार मोदी, राजेश केजरीवाल, राकेश सिंघानिया, राजेश मोदी, शौर्य कुमार अग्रवाल, सिद्धांत अग्रवाल, रितेश कुमार भुवानियां, ईशान कुमार भालोटिया, रितेश मेहरिया, बबलू मोदी, तारा प्रसाद मंडल, धर्मेन्द्र कुमार, दिनेश भगत, कौशल कुमार सिंह, आनंद कुमार व हेमंत मोदी आजीवन सदस्य बनाये गये हैं. एमएसएमइ का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की मांग दुमका. लघु उद्योग भारती जिला इकाई की विशेष बैठक युवराज पैलेस दुमका में माणिकचंद माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें विशेष रूप से आमंत्रित राष्ट्रीय सचिव इंद्र अग्रवाल एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष केएन सिंह सम्मिलित हुए. राष्ट्रीय सचिव का स्वागत, सम्मान अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता देकर प्रदीप्त मुखर्जी एवं सचिव मनोज कुमार सिंघानिया के द्वारा किया गया. बैठक में चावल उद्योग, पत्थर उद्योग, स्टील स्क्रैप तथा शिक्षा से संबंधित कठिनाई एवं निदान पर चर्चा हुई. उपराजधानी में एमएसएमई का क्षेत्रीय कार्यालय दुमका में खोलने के लिए भारत सरकार से लघु उद्योग भारती झारखंड के माध्यम से मांग की गयी. जिला के औद्योगिक विकास की समिति में प्रतिनिधित्व देने की मांग झारखंड सरकार से की गयी. दुमका में एक सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से अनुरोध करने का राष्ट्रीय सचिव से निवेदन किया गया. राष्ट्रीय सचिव इंद्र अग्रवाल ने उद्यमियों की परेशानियों को समझा और अपनी तरफ से केंद्र तक बातों को रखने का भरोसा दिलाया. दुमका जिले के कई उद्यमी उपस्थित हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version