प्रतिनिधि, रानीश्वर प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने रोजगार सेवकों के साथ मनरेगा योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की. लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजन करने का निर्देश दिया. महिलाओं की भागीदारी 47.42 प्रतिशत है. सभी प्रकार की आवास योजनाएं मुख्यतः महिलाओं के नाम स्वीकृत है. ऐसे में मनरेगा योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए मस्टर रोल जनरेट करने का निर्देश दिया. बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बांसकुली, आसनबनी, बृंदावनी, हरिपुर,पाथरा पंचायत की योजनाओं में प्रगति लाने हेतु रोजगार सेवकों को निर्देश दिया गया. वीर शहीद पोटो हो खेल योजना में प्रगति लाने के साथ साथ लंबित पुरानी योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में मनरेगा के बीपीओ,जेई, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें