बालिका हाइस्कूल कड़हरबिल में दिखी कई गड़बड़ी, शोकॉज

इस दौरान उन्होंने शैक्षणिक एवं भौतिक स्थिति जायजा लिया. छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उनकी शैक्षणिक आवश्यकताओं और समस्याओं की जानकारी प्राप्त की. इस क्रम में उपायुक्त ने विद्यालय में लैब फंक्शनल नहीं पाए जाने पर नाराजगी जतायी.

By ANAND JASWAL | July 24, 2025 7:32 PM
an image

उपायुक्त ने शैक्षणिक गतिविधि व भौतिक स्थति का लिया जायजा संवाददाता, दुमका कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जनजातीय आवासीय बालिका उच्च विद्यालय कड़हरबिल का गुरुवार को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शैक्षणिक एवं भौतिक स्थिति जायजा लिया. छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उनकी शैक्षणिक आवश्यकताओं और समस्याओं की जानकारी प्राप्त की. इस क्रम में उपायुक्त ने विद्यालय में लैब फंक्शनल नहीं पाए जाने पर नाराजगी जतायी. साइंस लैब एवं आइसीटी लैब को बालिकाओं की पढ़ाई में प्रभावी रूप से उपयोग में लाने का निर्देश विद्यालय प्रबंधन को दिया. बारिश के कारण विद्यालय की बाउंड्री वॉल का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त पाया गया, जिस पर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को जल्द मरम्मत कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस दौरान भंडार पंजी एवं रोकड़ पंजी अद्यतन नहीं पाये जाने पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शोकॉज जारी करने का निर्देश दिया. पेयजल के लिए आरओ वाटर फिल्टर खराब पाया गया, जिसे अविलंब सुधार कराने के निर्देश दिया. हिदायत दी कि विद्यालय परिसर में स्थापित सभी सीसीटीवी कैमरे पूर्ण रूप से फंक्शनल हों. हॉस्टल के प्रवेश द्वार व महत्वपूर्ण स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें. बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने विद्यालय प्रबंधन को निरंतर कैरियर काउंसलिंग आयोजित कराने का निर्देश दिया, जिससे विद्यार्थी समय रहते लक्ष्य की दिशा में सही मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version