बिजली संकट से जूझ रहे काठीकुंड के कई गांव, कहीं ट्रांसफार्मर चोरी तो कहीं पोल व तार अधूरे

वर्षों से कई गांव अंधेरे में डूबे हैं, लेकिन अब तक प्रशासन और बिजली विभाग की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गयी है.

By ABHISHEK | June 6, 2025 8:39 PM
an image

काठीकुंड. प्रखंड के कई गांवों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. कहीं ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके हैं तो कहीं जले हुए ट्रांसफार्मर की जगह अब तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है. वर्षों से कई गांव अंधेरे में डूबे हैं, लेकिन अब तक प्रशासन और बिजली विभाग की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. प्रखंड के मुरगुज्जा गांव में सड़क बनने के बाद से बिजली की आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गयी है. वर्षों से यहां के लोग अंधेरे में जीवन बिता रहे हैं. गांव में लगे ट्रांसफार्मर को चोर चुरा ले गए, वहीं गांव तक पहुंचने वाले बिजली पोल अधूरे पड़े हैं. कई जगहों पर तार टूटे हुए हैं, जिससे भविष्य में दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है. बांझीआम गांव की स्थिति भी कम चिंताजनक नहीं है. यहां का ट्रांसफार्मर खराब हो चुका है. साथ ही एलटी लाइन के तार भी गायब हैं. गांव में बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप है और अब तक किसी अधिकारी ने स्थल निरीक्षण तक नहीं किया. कोल्हा हाथीमारा टोला में भी ट्रांसफार्मर पिछले कई महीनों से जला पड़ा है. ग्रामीणों की मांग के बावजूद न तो उसे बदला गया और न ही मरम्मत की गयी है. वहीं रांगामाटिया गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद गांव में ही लगे अन्य ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति की जा रही है, लेकिन वहां वोल्टेज की गंभीर समस्या बनी हुई है. धावाडंगाल में भी बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है. यहां भी ट्रांसफार्मर महीनों से खराब पड़ा है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों और बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गयी, लेकिन नतीजा सिफर है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version