दुमका. राज्य के टॉप टेन में जहां दुमका की तीन बालिकाओं व दो बालकों ने जैक के माध्यमिक परीक्षा-2025 में जगह बनायी है, वहीं दुमका जिला के टॉप टेन में भी बालिकाओं ने बेहतर प्रदर्शन दिखाया है. जिला टॉप-10 में इस बार 30 छात्र-छात्राओं ने जगह बनायी है. इसमें से अठारह बालिकाएं ही हैं, जबकि बालकों की संख्या महज 12 ही है. विजय राय जनजातीय उच्च विद्यालय चोरकट्टा जामा के रोहित कुमार व हाइस्कूल रामगढ़ की अनु कुमारी 484 अंक यानी 96.8 प्रतिशत लाकर जिले के न केवल संयुक्त टॉपर बने हैं, जबकि स्टेट टॉप टेन में भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इन दोनों के अलावा स्टेट टॉप टेन में तीन अन्य छात्र-छात्राओं ने जगह बनायी है. इसमें संताल आवासीय उच्च विद्यालय मसलिया के अनुज कुमार, संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय दुधानी दुमका की खुशी शर्मा व आरके हाइ स्कूल काठीकुंड की सानिया गुप्ता शामिल हैं. 482 यानी 96.4 प्रतिशत अंक लाकर तीनों को भी स्टेट टॉप टेन में जगह मिली है. जिला टॉप टेन में संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय दुधानी की सात छात्राएं, संताल आवासीय उच्च विद्यालय मसलिया के सात छात्र, हाइस्कूल रामगढ़ के सात, आरके हाइस्कूल काठीकुंड के पांच तथा विजय राय जनजातीय उच्च विद्यालय चोरकट्टा, ज्ञान मंजरी हाइस्कूल दुमका, संत जोसेफ हाइस्कूल गुहियाजोरी व हाइस्कूल जरमुंडी के एक-एक छात्र जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें