संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में नामांकन प्रक्रिया शुरू करने को लेकर नामांकन समिति की बैठक गुरुवार होगी. कुलपति प्रो कुनुल कंदीर की अध्यक्षता में सभागार में प्रातः 11 बजे से आयोजित की जायेगी. बैठक में यूजी सत्र-2025-29 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू करने को लेकर निर्णय लिया जायेगा. समिति की अध्यक्षता स्वयं कुलपति प्रो कुनुल कांडिर करेंगी, जबकि सदस्य सचिव डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेंद्र यादव होंगे. नामांकन समिति में प्रतिकुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह, विज्ञान संकाय के डीन डॉ एसके सिंह, सामाजिक विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के डीन डॉ टीपी सिंह, मानविकी संकाय के डीन डॉ पीपी सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ जयकुमार शाह, पीजी राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार सिन्हा, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ एसएल बोंडाया, संताली विभागाध्यक्ष डॉ सुशील टुडू, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुजीत सोरेन, वाणिज्य विभागाध्यक्ष दीपक कुमार दास, सहायक डीएसडब्ल्यू डॉ पूनम हेंब्रम शामिल हैं. इसके अलावा समिति में देवघर कॉलेज, साहिबगंज कॉलेज, एएन कॉलेज दुमका, सेंट जेवियर्स कॉलेज महारो, महिला कॉलेज पाकुड़, मॉडल कॉलेज दुमका तथा डिग्री कॉलेज नाला फतेहपुर के प्राचार्य भी सदस्य के रूप में शामिल किये गये हैं. बैठक से विश्वविद्यालय में यूजी नामांकन प्रक्रिया के प्रारंभ होने की औपचारिक घोषणा की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें