प्रधानों को सम्मान राशि का अविलंब भुगतान किया जाये : महादेव

जरमुंडी में ग्राम प्रधान लेखा होड़ की बैठक आयोजित की गयी. लेखाहोड़ की सम्मान राशि अविलंब भुगतान करने व पे-आईडी जल्द बनवाने का आदेश देने की मांग की.

By ANAND JASWAL | May 22, 2025 8:38 PM
an image

बासुकिनाथ. ग्राम प्रधान सह लेखा होड़ संघ की बैठक जरमुंडी में प्रखंड अध्यक्ष महादेव यादव की अध्यक्षता में हुई. प्रखंड अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि ग्राम प्रधानों की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. लेखाहोड़ की सम्मान राशि अविलंब भुगतान करने व पे-आईडी जल्द बनवाने का आदेश देने की मांग की. प्रखंड के संताली गांव में मांझी थान एवं जाहेर थान का नवनिर्माण कराने की मांग की गयी. सरकारी जमीन, नदी, नाला, गोचर, परती कदीम, जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता थी. किन्तु राज्य सरकार, ग्राम प्रधान लेखा होड़ों की समस्याओं के समाधान के प्रति चिंतनशील नहीं है. सभी पुराने कुएं एवं बांध की मरम्मत कराने की मांग की गयी. प्रधान सह लेखाहोड़ संघ का एक प्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं के साथ-साथ विभिन्न मांग को रखने पर निर्णय लिया गया. बताया कि पुरानी व्यवस्था के तहत लगान वसूली, अतिक्रमण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में पूर्व मुखिया मंगाराम मरांडी, देवासी हांसदा, वुड़का हांसदा, नुनवा मरांडी, बुधन हांसदा, परशुराम मुर्मू, जीना मुर्मू, सुरधनें मरांडी, मिस्त्री हेम्ब्रम, बैजुन टुडू सहित सैकड़ों ग्राम प्रधान मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version