अनुपस्थित रहनेवाली बास्कीडीह की सहायिका होंगी चयनमुक्त

सिद्पहाड़ी एवं हाड़ोरायडीह ग्रामीण जलापूर्ति योजना का पाइप एलएनटी कम्पनी द्वारा सिंचाई पाइप बिछाने के क्रम में तोड़ दिये जाने से जलापूर्ति ठप है. जलापूर्ति बहाल कराने का निर्देश दिया.

By ANAND JASWAL | May 21, 2025 10:45 PM
an image

मसलिया. प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रमुख बासुदेव टुडू की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में उन्होंने अनुपस्थित रहे वाले पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. वन विभाग एवं बिजली विभाग के पदाधिकारी बैठक से अनुपस्थित रहे, जिस कारण सम्बंधित विभाग की समीक्षा नहीं हो सकी. पेयजल की समीक्षा में सामने आया कि सिद्पहाड़ी एवं हाड़ोरायडीह ग्रामीण जलापूर्ति योजना का पाइप एलएनटी कम्पनी द्वारा सिंचाई पाइप बिछाने के क्रम में तोड़ दिये जाने से जलापूर्ति ठप है. जलापूर्ति बहाल कराने का निर्देश दिया. रानीघाघर पंचायत के सदस्य द्वारा केशोरायडीह गांव की स्वास्थ्य सहिया चयन तीन सालों से लंबित रहने का कारण पूछा. स्वास्थ्य विभाग से आये डॉ विकास कुमार ने कहा कि उनका चयन रद्द कर दिया गया है. मुखिया बीरेंद्र किस्कू ने निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाने की मांग की. उनके द्वारा लैम्प्स भवन निर्माण पर भी सवाल उठाया गया. बाल विकास परियोजना की समीक्षा के दौरान बास्कीडीह आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका के लम्बी अवधि से केंद्र में अनुपस्थित रहने पर सेवामुक्त करने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश हुआ. मौके पर उपप्रमुख षष्टी पद नंदी, मो अजफर हसनैन, सीओ रंजन यादव, बीपीओ संजीव प्रसाद, मो जब्बार अंसारी, आशा रोज हांसदा, विकास कुमार, बाबूराम टुडू, डॉ अवधेश कुमार विद्यार्थी, जयदेव सोरेन, अविनाश मुर्मू, मिथलेश कुमार, श्यामसुंदर सिंह, रंजीत कुमार मंडल, बलदेव हांसदा, धरम मंडल, चुनु मोहली, डॉ विकास कुमार, शाहजहां अंसारी, प्रेम मुर्मू, रोनाल्ड हांसदा, भीम कुमार, इंद्रजीत कुमार आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version