रिवहन मजदूर यूनियन ने आज नुक्कड़ सभा करने का लिया निर्णय संवाददाता, दुमका झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के अध्यक्ष गजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संयुक्त ट्रेड यूनियन की बैठक प्राइवेट बस स्टैंड दुमका में स्थित यूनियन कार्यालय में हुई. बैठक में 9 जुलाई के केंद्रीय ट्रेड यूनियन फेडरेशन तथा यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने हेतु विचार-विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 9 जुलाई के देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए 8 जुलाई को पर्चा वितरण करते हुए दुमका शहर के मुख्य चौक चौराहे पर नुक्कड़ सभा की जायेगी.सीटू के नेता अखिलेश कुमार झा ने कहा कि मजदूरों के अधिकार और सुरक्षा छीननेवाले चार लेबर कोड को अविलंब रद्द करने एवं मजदूर विरोधी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष को तेज करने की आवश्यकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए व मजदूरों के हितों व अधिकारों की रक्षा के लिए देशव्यापी हड़ताल आहूत है, जिसको सफल बनाने के लिए तमाम वर्ग के मजदूर, किसान, आम जनता व नौजवानों से अपील की जा रही है. बैठक में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी दुमका जिला कमेटी के सचिव सुभाष हेंब्रम, डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन कम्युनिस्ट पार्टी माले के जिला सचिव बाबूलाल राय, झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष विनोद राव, आदिवासी किसान नेता सनातन देहरी, बैकुंठ शर्मा, कौशल कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें