इटावा में भागवत कथावाचक से दुर्व्यवहार के विरोध में सौंपा ज्ञापन

मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने और जातिगत भेदभाव के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने की मांग की गयी.

By ANAND JASWAL | June 28, 2025 7:36 PM
feature

संवाददाता, दुमका. इटावा में यादव समुदाय के भागवत कथावाचक के साथ हुए जातिगत भेदभाव और दुर्व्यवहार के विरोध में प्रांतीय यादव महासभा की ओर से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. जिलाध्यक्ष शिवनारायण दर्बे के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त अभिजीत सिन्हा को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गयी है. महासचिव अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि इटावा के दादपुर में भागवत कथा का पाठ कर रहे यादव समुदाय के कथावाचकों मुकुट मणि सिंह यादव एवं संत सिंह यादव आदि को स्थानीय ब्राह्मण समुदाय के कुछ व्यक्तियों द्वारा उनकी जाति के आधार पर अपमानित किया गया. उन्हें न केवल सार्वजनिक मंच पर अपमानित किया गया, बल्कि उनके सिर भी मुंडवा दिए गए और यह दावा किया गया कि यह ब्राह्मणों का एकाधिकार है. कहा कि यह घटना भारतीय संविधान के मूल सिद्धांतों, विशेष रूप से अनुच्छेद 17 (अस्पृश्यता का उन्मूलन) और अनुच्छेद 15 (धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर भेदभाव का निषेध) का घोर उल्लंघन है. यह घटना दर्शाती है कि हमारे समाज में आज भी जातिगत भेदभाव जैसी कुरीतियां गहरी जड़ें जमाए हुए है. आवश्यक है कि ऐसे मामलों में त्वरित और निष्पक्ष जांच हो तथा दोषियों को एक्सेम्पलरी पनिशमेंट मिले ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह के जातिगत भेदभाव और अत्याचार को अंजाम देने का दुस्साहस न कर सके. यह भी महत्वपूर्ण है कि सरकार द्वारा ऐसे जातिगत भेदभाव के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाए जाएं और समाज में समरसता तथा भाईचारे की भावना को बढ़ावा दिया जाए. मौके पर उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव व दयामय माजी, सचिव सुबल चंद्र महतो रामकुमार दर्वे व मनोज पंजियारा, युवा जिलाध्यक्ष ललित यादव सहित अधिवक्ता धर्मेंद्र नारायण प्रसाद व जयकांत यादव, पंकज यादव, अनंतलाल खिरहर, विनोद यादव, विष्णु यादव, इन्द्रकांत यादव, गौतम दर्बे, राजेश रंजन यादव, बालकृष्ण दर्बे, मृगेंद्र यादव, बीरबल दर्बे, जरमुंडी प्रखंड अध्यक्ष प्रमुख मरीक, जितेंद्र महतो, बसंत यादव, प्रदीप दर्बे, सुजीत यादव, चंद्रशेखर महतो, प्रदीप राउत, प्रमोद कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version