दुमका. मुस्लिम यूथ कमेटी दुमका के द्वारा इमाम हुसैन की याद में जुम्मा के नमाज के बाद ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया. इसमें अंजुमन इस्लामिया के सदर परवेज अली, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य एकरामुल हसन आलम, अधिवक्ता राजा खान, सरीक आलम, जिला क्रीड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष फरीद खान, डॉ नुरुल हुदा ने योगदान दिया. मौके पर अफ़रीद खान, जैकी अंसारी, असलम खान, दानिश खान, कामरान मुशर्रफ, जीशान मुशर्रफ, इमरान हैदर, इरशाद खान, तस्लीम खान, आदिल खुर्शीद ब्लड डोनेशन करने वाले लोगों को बधाई दी. 15 लोगों द्वारा ब्लड डोनेट किया.
संबंधित खबर
और खबरें