11 हजार महिलाओं को जल्द मिलेगी मंईयां सम्मान की राशि

दुमका में जिन 11 हजार लाभार्थियों को मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिली है, उन्हें भी जल्द ही भुगतान हो जायेगा. दरअसल आवंटन की कमी की वजह से 11 हजार महिलाओं को दुमका में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि का भुगतान नहीं हो पाया था. जिले में पहले दो लाख 28 हजार लाभार्थियों को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत पैसे प्राप्त हो रहे थे.

By ANAND JASWAL | April 7, 2025 6:51 PM
an image

आवंटन की वजह से नहीं हो पाया था भुगतान, जल्द मिलने की उम्मीद

दुमका में जिन 11 हजार लाभार्थियों को मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिली है, उन्हें भी जल्द ही भुगतान हो जायेगा. दरअसल आवंटन की कमी की वजह से 11 हजार महिलाओं को दुमका में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि का भुगतान नहीं हो पाया था. जिले में पहले दो लाख 28 हजार लाभार्थियों को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत पैसे प्राप्त हो रहे थे. पिछली बार होली के समय में जब तीन माह के एकमुश्त साढ़े सात हजार रुपये का भुगतान हुआ, तो दो लाख, आठ हजार, दो सौ 89 महिलाओं के खाते में राशि भेजी गयी. वहीं 11 हजार लाभार्थियों को आवंटन की कमी की वजह से पैसे नहीं भेजे जा सके थे. आवंटन जल्द प्राप्त होने की उम्मीद जतायी जा रही है. इधर, योजना के चालू होने के बाद 382 लाभुक तो ऐसे भी चिह्नित हुए, जिनकी उम्र इसी अवधि में 50 साल से अधिक हो गयी. योजना का लाभ पाने की पात्रता में महिलाओं की उम्र अठारह से पचास साल सुनिश्चित की गयी है. कुछ को पेंशन की डुप्लिकेसी के मामले में पैसे नहीं भेजे गये. ऐसी महिलाएं पहले से किसी तरह की पेंशन प्राप्त कर रहीं थीं.

अब अकाउंट बेस्ड भेजे जा रहे पैसे

मिली जानकारी के मुताबिक शुरुआती दौर में दुमका जिले में एक लाख 45 हजार लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से पैसे भेजे जाते थे. अब अकाउंट बेस्ड ट्रांसफर किया जा रहा है.

10 दिनों तक पोर्टल अंडर मेंटेनेंस

अभी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से जुड़ा पोर्टल अंडर मेंटेनेंस में है. ऐसे में नये आवेदन को ऑनलाइन अपलोड नहीं किया जा रहा है. जल्द ही मेंटेनेंस का काम पूरा करा लिया जायेगा. सामाजिक सुरक्षा कोषांग की उपनिदेशक सुचिता किरण भगत का कहना है कि 10 दिनों के अंदर यह प्रक्रिया पूरी करा ली जायेगी, तब ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकेगा. वर्तमान में आवेदन करने के लिए पात्रता रखनेवाली 18 से 50 साल की महिलाएं प्रखंड विकास कार्यालय में फार्म भरकर आवेदन दे सकतीं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version