प्रतिनिधि,शिकारीपाड़ा एनएच 114 ए में दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क में बने गड्ढे से आने जानेवाले ग्रामीणों समेत छोटे बड़े वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एनएच 114 ए में दुमका से रामपुरहाट तक सैकड़ों छोटे-बड़े गढ्ढे बन गये हैं. पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित होने से मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बोल्डर व गिट्टी लदे ट्रकों के साथ सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों की परिचालन होता है. आये दिन सड़क पर बने गड्ढों की संख्या भी बढ़ते जा रही है. सड़क की मरम्मत के नाम पर कुछ जगहों पर सड़क बनाने व गढ्ढों को भरने के नाम पर केवल खानापूरी की गयी है. मरम्मत के कुछ दिनों बाद उसी जगह व अन्य जगहों पर गढ्ढे बन रहे हैं. मुख्य सड़क कई जगहों पर गढ्ढें व सड़क धंसने से तालाब में तब्दील हो गयी है. दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है. बारिश के पानी भरने से गड्ढों से गुजरते वक्त दो पहिये व तीन पहिये वाहनों की दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बढ़ जाती है. एनएच 114 ए में स्थित मुख्य सड़क देवघर, बासुकिनाथ व मलूटी के अलावा तारापीठ को जोड़ती है. श्रावणी मेला में देश के विभिन्न भागों से वाहनों का आवागमन हो रहा है. ऐसे मुख्य सड़क पर बने गड्ढे की वजह से श्रद्धालु बेहद बुरा अनुभव लेकर जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें