कोई भी आवेदन अनावश्यक लंबित नहीं रखा जाय : डीसी

उपायुक्त ने दुमका सदर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. कहा कि आम जनता को सुलभ एवं सम्मानजनक सेवाएं प्रदान करना प्रशासनिक प्राथमिकता होनी चाहिए.

By ANAND JASWAL | June 28, 2025 8:13 PM
feature

संवाददाता, दुमका. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने शनिवार को सदर प्रखंड स्थित अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय की उपस्थिति पंजी, लंबित आवेदनों की स्थिति एवं रिकॉर्ड संधारण की गहन समीक्षा की. उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जाति, निवासी एवं आय प्रमाण-पत्र से संबंधित कोई भी आवेदन अनावश्यक रूप से लंबित नहीं रखा जाए. सभी आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने म्यूटेशन से संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन नियमानुसार ढंग से करने का निदेश दिया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, रिकॉर्ड रूम की स्थिति तथा नागरिक सुविधाओं की व्यवस्था का भी अवलोकन किया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आम जनता को सुलभ एवं सम्मानजनक सेवाएं प्रदान करना प्रशासनिक प्राथमिकता होनी चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version