संवाददाता, दुमका भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा नयी दिल्ली में 25-26 अप्रैल को आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में झारखंड राज्य से चार उत्कृष्ट कार्य करनेवाले नोडल अधिकारी, को-ऑर्डिनेटर और कार्यक्रम पदाधिकारी का चयन हुआ है. एसकेएमयू दुमका के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ धनंजय कुमार मिश्र का चयन समन्वयक श्रेणी में हुआ है. नोडल अधिकारी के रूप में रांची से जबकि कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में धनबाद और जमशेदपुर से हुआ है. राष्ट्रीय सेवा योजना के गत वर्ष की गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण और आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए सभी राज्यों से प्रतिनिधि दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में उपस्थित होंगे. संबंधित पत्र एसकेएमयू दुमका को प्राप्त हुआ है. राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ एस के एमयू के द्वारा सतत सफलता पूर्वक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, युवा संसद कार्यक्रम, पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण, दीपावली स्वच्छता अभियान, संविधान दिवस यात्रा, योग दिवस कार्यक्रम, विशेष शिविर, राष्ट्रीय एकता दिवस, एनएसएस डे आदि आयोजित करना राष्ट्रीय सम्मेलन में चयन का आधार रहा. कुलपति प्रोफेसर बिमल प्रसाद सिंह का सहयोग राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ को प्राप्त होता रहा है. विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र के छह जिलों में 54 इकाई कार्यरत है. इस सम्मेलन के बाद और भी गुणवत्ता पूर्ण सुधार की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें