प्रतिनिधि, दलाही मसलिया प्रखंड क्षेत्र के शिलानदी पर बने पुल का पीलर धंसने की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित होने पर दुमका व जामताड़ा से विशेष प्रमंडल के अभियंताओं की टीम जांच के लिए पहुंची. तथा पुल का निरीक्षण किया. इन अभियंताओं ने आवागमन की संभावना तथा पुल को पहुंचे नुकसान की जानकारी ली तथा भौतिक स्थिति देखी. जामताड़ा के सहायक अभियंता रिजु उरांव व कनीय अभियंता प्रवीण कुमार तथा दुमका से पहुंचे विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता राकेश वर्मा ने बताया कि पुल का पीलर दबा है. रिजु उरांव ने बास्कीडीह के ग्राम प्रधान निमाई मंडल को बुलाकर जिले की सीमा के बारे में जानकारी हासिल की. निमाई प्रधान ने बताया कि पुल दुमका जिला सीमा में आता है. पुल का एक पिलर जामताड़ा जिला में है. दुमका जिला के कनीय अभियंता राकेश वर्मा के अनुसार भारी वाहन चलने में खतरा है. दो पहिया वाहन चल सकता है. लेकिन उसमें भी जोखिम है. फतेहपुर अस्ताजोड़ा भाया पोखरिया का पथ निर्माण कार्य जारी है. पुल पर खतरा को देख कंस्ट्रक्शन कंपनी ने आवागमन बंद कराने के लिए तत्काल सड़क पर डस्ट गिरवा दिया है, ताकि बड़े वाहन पुल पार नही कर सके. बताते चले कि पुल जामताड़ा जिला के फतेहपुर क्षेत्र के बनगढ़ी और दुमका जिला के बास्कीडीह गांव के टोला रागदापाड़ा के बीच बना है. जिसकी लंबाई लगभग 90 मीटर है तथा आठ स्पेन है. यह पुल मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत वर्ष 2005 में बनकर तैयार हो गया था. जिसे विशेष प्रमंडल द्वारा ही बनवाया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें