बासुकिनाथ से भटक कर वृद्धा कांवरिया मंडलडीह पहुंची

गजो देवी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं. चलने में भी अक्षम हैं. बताया जा रहा है कि वे बासुकिनाथ में अपने साथियों से बिछड़ कर मंडलडीह गांव तक भटक आईं. भूख और बीमारी के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी.

By ANAND JASWAL | July 31, 2025 7:59 PM
an image

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ श्रावणी मेला के दौरान पूजा के लिए आयी 75 वर्षीया वृद्धा कांवरिया गजो देवी असहाय अवस्था में जरमुंडी थाना क्षेत्र के मंडलडीह गांव में मिलीं. वह बिहार के गया जिले के चनोती थाना अंतर्गत धरमपुर गांव की निवासी बतायी जा रही हैं. गजो देवी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं. चलने में भी अक्षम हैं. बताया जा रहा है कि वे बासुकिनाथ में अपने साथियों से बिछड़कर मंडलडीह गांव तक भटक आईं. भूख और बीमारी के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी. सामाजिक कार्यकर्ता स्वरूप सिन्हा की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने ग्रामीणों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जरमुंडी पहुंचाया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह की देखरेख में उनकी जांच और उपचार किया गया. भोजन और दवाइयों की व्यवस्था भी की गयी है. फिलहाल वृद्धा की स्थिति स्थिर है. परिजनों का पता लगाने का प्रयास जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version