प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में दिव्यांग, विधवा एवं वृद्ध जनकल्याण मोर्चा की बैठक शुक्रवार हुई. अध्यक्षता मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बलदेव राय ने की. बैठक में संगठन की मजबूती व दिव्यांगजनों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान दिव्यांगजनों की समस्याओं के समाधान एवं प्रशासन का ध्यानाकृष्ट कराने के लिए 22 अगस्त को शिकारीपाड़ा में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया. केंद्रीय अध्यक्ष श्री राय ने बताया कि धरना के बाद मुख्यमंत्री के नाम पर बीडीओ को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा जायेगा. उन्होंने उपस्थित सदस्यों से अपने आस के दिव्यांगजनों के साथ धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की. मौके पर मोनिका सोरेन, मोनी मरांडी, सलामत अंसारी, मनोज कुमार पाल, मिनिता हेंब्रम, होपन टी हेंब्रम, करीलाल मुरमू, वाले हांसदा, बाहामुनी मुर्मू आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें