गोपीकांदर. प्रखंड के कुश्चिरा ओवरब्रिज के पास नदी में नहाते समय डूबे हाइवा वाहन के खलासी सूरज सिंह का शव घटना के चौथे दिन मंगलवार को बरामद हुआ. शव नदी किनारे झाड़ियों में फंसा हुआ मिला, जिससे दुर्गंध आ रही थी. ग्रामीणों ने शव की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद गोपीकांदर एसआई भरत भूषण सिंह और पुलिस बल घटनास्थल पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से शव को झाड़ियों से बाहर निकाला गया और परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा गया. घटना शनिवार की है जब सूरज सिंह वाहन चालक मृत्युंजय सिंह के साथ स्टेट हाईवे ब्रिज के पास नहा रहा था. इसी दौरान सूरज डूब गया. पुलिस और ग्रामीणों ने लगातार रविवार और सोमवार को खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार को अमड़ापाड़ा और कुश्चिरा को जोड़ने वाले ब्रिज के पास ग्रामीणों को झाड़ियों में शव दिखाई दिया. सूरज सिंह पाकुड़ साइडिंग में हाइवा वाहन का खलासी था और वहीं काम करता था. वह अपने घर का इकलौता बेटा था. उसकी एक बहन रूबी है, जिसकी शादी हो चुकी है. सूरज की मौत की सूचना सबसे पहले हाइवा चालक मृत्युंजय सिंह ने शनिवार को परिजनों को दी थी, जिसके बाद सूरज के मौसा मदन, पवन, चाचा पवन पंडा और जीजा शेखर पंडा गोपीकांदर पहुंचे थे. थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस घटना से सूरज के परिवार में मातम छा गया है, और सभी परिजन सदमे में हैं. ग्रामीणों और प्रशासन के सहयोग से शव को बरामद कर अंतिम प्रक्रिया पूरी की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें