बासुकिनाथ. आत्मा द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत जरमुंडी प्रखंड परिसर में बीज वितरण कार्यक्रम किया गया. धान, अरहर एवं मडुआ के बीज का वितरण पहाड़िया समुदाय के बीच किया गया. वितरण कार्यक्रम में बीडीओ कुंदन भगत, आत्मा के उप परियोजना निदेशक संजय कुमार मंडल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अक्षय कुमार, बीटीएम मिथिलेश कुमार एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक रामेश्वर हांसदा एवं पहाड़िया समुदाय के किसान मौजूद थे. बीडीओ ने किसानों के बीच वितरित बीज को अपने खेतों में लगाने की बात कही. उन्होंने बताया कि धान के हाइब्रिड बीज को कृषि विभाग द्वारा शत-प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा है. किसानों को इसका सही इस्तेमाल करना है. आत्मा के उप परियोजना निदेशक संजय कुमार मंडल ने बताया कि किसानों को धान की सावा 7301 किस्म का बीज उपलब्ध कराया गया है. यह किस्म मात्र 110-115 दिन में तैयार होती है. धान के बीज को श्रीविधि से लगाना है. बीज को उपचारित दो ग्राम वैभिस्टिन प्रति किलो बीज से करना है. बीज को अंकुरित कर नर्सरी में डालना है. 10-15 दिन के बिचड़ा को खेत में लगाना है. 25 गुणा 25 सेंटीमीटर की दूरी पर 2-2 बिचड़ा को लगाना है. अरहर एवं मडुआ के बीज को भी लाइन से अपने खेतों में लगाना है. बीएओ ने बताया कि सभी लाभुक पहाड़िया जनजाति के हैं. धान, मक्का, मूंगफली, मडुआ, अरहर का बीज लैम्पस में 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है.
संबंधित खबर
और खबरें