शिकारीपाड़ा. मां मौलिक्षा देवी की दर्शन करने पाकुड़ के उपायुक्त मनीष कुमार रविवार को मलूटी पहुंचे. परिजनों के साथ मां मौलिक्षा की पूजा कर सुख व शांति की कामना की. पुरोहित विश्वपति चटर्जी ने मंत्रोच्चार के साथ मां की पूजा कराये. दर्शन पूजन के बाद उपायुक्त ने मां मौलिक्षा मंदिर के संबंध में जानकारी प्राप्त की. मलूटी स्थित ऐतिहासिक टेराकोटा मंदिरों का अवलोकन किया. इस क्रम में राजा बाज बसंत व उनके वंशजों द्वारा निर्मित टेराकोटा मंदिरों के संबंध में जानकारी प्राप्त की. मौके पर बीडीओ एजाज आलम, सीओ कपिलदेव ठाकुर व बबलू चटर्जी आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें