संवाददाता, दुमका दुमका के ननकु-कुरुवा में अवस्थित श्री शिरडीधाम साईं मंदिर से गुरु पूर्णिमा पर 10 जुलाई को भव्य पालकी यात्रा निकाली जायेगी. शिरडी मंदिर महाराष्ट्र की तर्ज पर यहां स्थापना काल से ही पालकी यात्रा निकालने की परंपरा रही है. अध्यक्ष प्रो मदनेश्वर चौधरी के सभापतित्व में श्री शिरडीधाम साइन मंदिर ट्रस्ट की बैठक मंदिर परिसर में हुई. यह निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा के शुभ दिन गुरुवार 10 जुलाई को श्री साईंनाथ की पालकी यात्रा निकलेगी. ननकू कुरुवा साईं मंदिर से पालकी यात्रा पहले बगल के बजरंगबली मंदिर जायेगी. फिर वहां से कुरुवा शिव मंदिर, कुरुवा चौक रामपुर और कुछ अन्य गांव होते हुए पुनः पालकी यात्रा साईं मंदिर पहुंचेगी. शाम के 6:00 बजे धूप आरती के बाद सैकड़ों भक्तों के बीच महाभोग का महाप्रसाद वितरित किया जायेगा. यह भी निर्णय लिया गया कि ननकू कुरुवा साईं मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया जायेगा. बैठक में ट्रस्ट के सचिव डॉ संजय कुमार सिन्हा, अनुज कुमार सिंह, उत्तम कुमार गुड्डू, रामप्रवेश साह, प्रमोद कुमार, नवीन कुमार सिंह आदि ने अपने विचार रखें. बैठक के बाद ट्रस्ट के सचिव संजय कुमार सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
संबंधित खबर
और खबरें