जनसुनवाई में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व जेइ को जुर्माना

सोशल ऑडिट के बाद सरैयाहाट में मनरेगा योजनाओं की हुई जनसुनवाई

By ANAND JASWAL | April 16, 2025 7:40 PM
an image

सोशल ऑडिट के बाद सरैयाहाट में मनरेगा योजनाओं की हुई प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई बेहतर कार्य के लिए तन्मय पाल, प्रेम कुमार व बालकृष्ण मंडल को प्रशस्ति पत्र प्रतिनिधि, सरैयाहाट: सरैयाहाट प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को मनरेगा योजनाओं से संबंधित सामाजिक अंकेक्षण की प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई. इस जनसुनवाई का उद्देश्य मनरेगा योजनाओं की पारदर्शिता, जवाबदेही और कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना था. कार्यक्रम के दौरान पशु शेड, सिंचाई कूप निर्माण, टीसीबी (तालाब निर्माण), वृक्षारोपण आदि योजनाओं की पंचायतवार गहन समीक्षा की गई. अंकेक्षण दल के सदस्यों ने योजनाओं में पाई गई अनियमितताओं को ज्यूरी के समक्ष प्रस्तुत किया. ज्यूरी ने इन मामलों की त्वरित सुनवाई करते हुए सुधार के निर्देश दिए और आवश्यकतानुसार भरपाई का आदेश भी जारी किया. अंकेक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि कई पंचायतों में अभिलेखों का संधारण ठीक से नहीं किया गया है और मापी पुस्तिकाओं की भी कमी पाई गई. जनसुनवाई के अंतर्गत कुल 190 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें अनियमितता पाए जाने पर पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और संबंधित कनीय अभियंता (जेई) पर कुल 5500 रुपये का जुर्माना लगाया गया. सरैया पंचायत के जमुआ गांव के प्रेम कुमार और बालकृष्ण मंडल को बिरसा हरित योजना के अंतर्गत बागवानी कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही, रोजगार सेवक तन्मय पाल को भी बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बीआरपी ने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण का मुख्य उद्देश्य मनरेगा जैसी योजनाओं में पारदर्शिता लाना, भ्रष्टाचार को रोकना और गरीबों के अधिकारों की रक्षा करना है. साथ ही जहां कमियां पाई जाती हैं, उनका समय रहते सुधार करना भी इसका महत्वपूर्ण पहलू है. जनसुनवाई के दौरान ज्यूरी की भूमिका में प्रखंड प्रमुख ललिता मरांडी, प्रवीण कुमार, रीना कुमारी और धतेल यादव मौजूद थे. इसके अलावा डीआरपी रामजीवन आहड़ी, बीडीओ महेश्वरी यादव, जीवन नंदी, बीपीओ कन्हैयालाल झा और गौरव सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version