मसानजोर, सरैयाहाट व हंसडीहा में मुहर्रम को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, बोले सीओ
मुस्लिम धर्मावलंबियों के त्योहार मुहर्रम को लेकर सोमवार को मसानजोर, सरैयाहाट व हंसडीहा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इन बैठकों में पुलिस-प्रशासन के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए और आपसी भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की. मसानजोर थाना परिसर में सोमवार को मुहर्रम को लेकर थाना प्रभारी अवधेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. श्री कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों से आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी अफवाह से दूर रहें. किसी भी आशंका की स्थिति में तुरंत थाना को सूचना दें. बैठक में एसआइ सीडी दास, मनोज कुमार मुर्मू, सनत हांसदा, कार्तिक कुमार पाल, अब्दुल जब्बार, वीरबल सिंह, मानिक दत्त, राजु मिर्धा, आजिम अंसारी, हुसैन मिंया, राधेश्याम मिर्धा समेत कई ग्रामीण मौजूद थे. थाना प्रभारी ने लोगों को सतर्क रहने और पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का संदेश दिया. बैठक में ग्रामस्तरीय मुद्दों और सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की गयी. वहीं, हंसडीहा थाना परिसर में सोमवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वरी यादव, अंचलाधिकारी राहुल कुमार शानु, एसडीपीओ अमित कश्यप, थाना प्रभारी प्रकाश सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे. हंसडीहा, बनियारा, सिंहनी, भोडिया, ठाड़ी, सिलठा, नावाडीह, नोनीहाट में जुलूस के संभावित मार्गों पर चर्चा हुई. श्री यादव ने शांतिपूर्ण जुलूस निकालने की अपील की, वहीं अंचलाधिकारी ने तय मार्ग और समय सीमा के पालन पर बल दिया. अशोक चौधरी, शांति मंडल, बिंदु यादव, सीताराम सुमन, अशोक मंडल, ललिकांत यादव, कृष्णमोहन जायसवाल, टुनटुन मरीक, सुभाष मंडल, अरुण कुमार यादव गंगवारा, पंकज कुमार, सज्जक अंसारी, एनुल हक, मजीद, हासिम अंसारी, मो मुस्तकीम, मुर्तजा शेख, वजीर अंसारी, जाफर अंसारी, सराज अंसारी, मो वसीम आलम, मो फैयाज आलम आदि मौजूद थे. जबकि, सरैयाहाट थाना में मुहर्रम को लेकर अंचलाधिकारी राहुल कुमार शानू की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. इसमें बीडीओ महेश्वरी यादव, एसडीपीओ अमित कश्यप, थाना प्रभारी राजेंद्र यादव, जिप सदस्य बालमुकुंद यादव मौजूद रहे. अधिकारियों ने आपसी सौहार्द बनाये रखने और गाइडलाइन का पालन करने पर जोर दिया. श्री कश्यप ने कहा कि शराब पीकर हंगामा करने वालों और सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी. पूर्व निर्धारित रूट चार्ट का पालन और समयबद्ध आयोजन की बात दोहराई गयी. साथ ही छह जुलाई को नाग बासुकी मंदिर में लगने वाले मेले की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई. मौके पर मतीन अंसारी, सत्यनारायण यादव, समीन अंसारी, जगदीश राय, कासिम अंसारी, महेश मंडल, प्रभूदयाल शर्मा, हबीब अंसारी, दिलीप साह, शेख सलीम, सलीम अंसारी, नौसाद अंसारी, शंभू मुर्मू समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
शांतिपूर्वक निकालें जुलूस, मजिस्ट्रेट व जवान रहेंगे तैनात : थाना प्रभारी
तालझारी थाना परिसर में थाना प्रभारी अजित कुमार यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक हुई. उन्होंने आपसी सद्भाव के साथ संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. मुहर्रम को लेकर चिन्हित जगहों पर गश्ती की जायेगी. कहा कि किसी भी परिस्थिति में कानून हाथ में न लें और अफवाहों पर ध्यान न दें. किसी भी प्रकार की संदिग्ध हरकत दिखने पर तुरंत थाना को सूचित करने की बात कही. मौके पर तालझारी के बेहंगा, सहारा, पड़रिया में तजिया निकाले जाने की जानकारी दी. मुस्लिम इलाकों में विधि व्यवस्था बनाये रखने एवं गांव में पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की बात कही. मौके पर राजस्व कर्मचारी सुधीर तिवारी, पूर्व प्रमुख लखीनारायण दत्ता, सुबोध दत्ता, अनूप सिन्हा, सीताराम मंडल, बलराम सोरेन, रतन बिहारी, रफीक अंसारी, वाहिद अंसारी, कलामुद्दीन अंसारी, युसूफ अंसारी, कालू मियां, सफरुद्दीन अंसारी, मकसूद अंसारी, प्रफुल्ल दत्त, बनारसी राम, मृत्युंजय सिंह, ललित यादव, भवेश यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है