प्रतिनिधि, सरैयाहाट सरैयाहाट प्रखंड के तिलकपुर में रेलवे पुल के नीचे भलुआ मोड़-तालझारी मार्ग पर गहरे गड्ढों के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश में जलभराव से हालात और बिगड़ जाते हैं, जिससे दोपहिया वाहन सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. पीडब्लूडी विभाग ने छह माह पूर्व सड़क निर्माण का टेंडर निकाला था. संवेदक को काम भी मिला, परंतु अब तक गड्ढों को भरने की दिशा में कोई पहल नहीं हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें