मेहनत से ही लोग पहुंचते हैं सफलता के शिखर पर : विधायक

कल्याण गुरुकुल के 15 प्रशिक्षुओं को विधायक ने दिया नियोजन-पत्र

By RAKESH KUMAR | May 26, 2025 11:31 PM
feature

शिकारीपाड़ा. प्रखंड के चकलता में स्थित कल्याण गुरुकुल दुमका के 59 वे बैच के 24 प्रशिक्षणार्थियों की नियोजन-पत्र वितरण समारोह सोमवार को आयोजित हुआ. इसमें मुख्य अतिथि विधायक आलोक सोरेन ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए लगन व ईमानदारी से कार्य करने की अपील की. कहा हर कार्य में मेहनत ,लगन व ईमानदारी का होना बेहद जरूरी है. यही हमारी चरित्र की असली पहचान है. समर्पण भाव से किया गया कार्य का परिणाम भी श्रेष्ठ होती है. मेहनत से हम सफलता शिखर तक पहुंचते हैं. उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. गुरुकुल के प्राचार्य विनोद कुमार मौर्या ने बताया कि सभी प्रशिक्षणार्थियों का नियोजन शोभा डेवलपर्स लिमिटेड बेंगलुरु में हुआ है. नियोजन-पत्र प्राप्त के असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षणार्थियों को शोभा डेवलपर्स बेंगलुरु भेजा जा रहा है. अगले बैच के प्रशिक्षण के लिए नामांकन जारी है. मौके पर बीडीओ एजाज आलम, श्याम सुंदर मोदक, सद्दाब हुसैन, नितेश कुमार, शिलास माल्टो, दीपक कुमार, अभिषेक कुमार झा, युगल प्रसाद गुप्ता, सुनील कुमार मंडल, दिलीप कुमार, तरुण दास, पीयूष मिश्रा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version