निर्धारित रूट से जुलूस निकालने की अनुमति

डीजे का इस्तेमाल पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा. निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालें. लाइसेंसधारी एवं बिना लाइसेंसधारी समिति अनुमति प्राप्त कर ही जुलूस निकालेंगे. सभी जुलूस के साथ एक वीडियोग्राफर उपलब्ध रहेगा, जो पूरे जुलूस की वीडियोग्राफी करेगा.

By ANAND JASWAL | April 4, 2025 9:01 PM
an image

रामनवमी को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित, बोले डीसी संवाददाता, दुमका रामनवमी पर्व को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गयी. इसमें तमाम समिति व अखाड़े के पदाधिकारियों से उपायुक्त ने कहा कि रामनवमी का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकाली जाये. प्रशासन के साथ आमजनों का सहयोग शांतिपूर्ण आयोजन के लिए आवश्यक है. बिना अनुमति के किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जायेगा. कहा कि डीजे का इस्तेमाल पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा. निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालें. लाइसेंसधारी एवं बिना लाइसेंसधारी समिति अनुमति प्राप्त कर ही जुलूस निकालेंगे. सभी जुलूस के साथ एक वीडियोग्राफर उपलब्ध रहेगा, जो पूरे जुलूस की वीडियोग्राफी करेगा. सभी समितियां अपने सदस्यों की सूची उपलब्ध करायेंगे. यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी सदस्य अपना पहचान-पत्र निश्चित रूप से लगा कर रखें. समिति के सदस्य जुलूस के साथ चलने वाले ट्रैक्टर के सभी जरूरी दस्तावेज, ट्रैक्टर के ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रैक्टर मालिक का पहचान पत्र निश्चित रूप से जमा करेंगे. उन्होंने कहा कि नो इंट्री प्वाइंट को चिह्नित कर लें. ताकि जुलूस व वाहनों के आवागमन में परेशानी नहीं हो. उन्होंने समिति के सदस्यों से कहा कि कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें. सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के अफवाह नहीं फैलायें. सोशल मीडिया की निगरानी जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी एवं अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित करते हुए नियमानुसार कार्रवाई भी की जायेगी. रामनवमी त्योहार को पूरे उत्साह से मनायें. झंडे की ऊंचाई का विशेष ध्यान रखें ताकि हाई टेंशन तारों के संपर्क में नहीं आये. कहा कि प्रखंड स्तर पर आयोजित शांति समिति के बैठक कर प्रोसिडिंग निश्चित रूप से भेज दें. संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करके बताएं ताकि फ़ोर्स एवं मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जा सके. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्र अलर्ट मोड में रहेंगे. विद्युत विभाग सभी तार दुरुस्त कर प्रमाण-पत्र निर्गत करेंगे. विभाग पावर सब स्टेशन का नंबर शेयर कर देंगे. ताकि आमजन विषम परिस्थिति में संपर्क कर सकें. नगर परिषद को निर्देश दिया कि अतिक्रमणमुक्त कराते हुए पेयजल सहित जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. कहा कि मजिस्ट्रेट व फोर्स अगर अपने प्रतिनियुक्त स्थल से अनुपस्थित पाये जाते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. शांति भंग करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा : एसपी पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी पर्व को मनायें. ऐसा कोई कार्य नहीं करें, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े. ऐसा कोई गाना नहीं बजायें, जिससे विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो. पुलिस अधिकारी प्रतिनियुक्त स्थल को नहीं छोडेंगे. जुलूस मार्ग पर किसी भी प्रकार का ईंट, बालू, पत्थर सहित कोई भी बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मैटेरियल नहीं रहे. इसे सुनिश्चित किया जाये. कहा कि समिति के सदस्यों का व्हाट्सएप ग्रुप बना लें. ताकि संदेश कम समय में सभी तक पहुंच सके. जुलूस में सम्मिलित वाहनों के ड्राइवर का नंबर निश्चित रूप से रख लें. कहा कि विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version