पीजी सेमेस्टर-4 की परीक्षाएं शुरू, चार केंद्रों पर 4000 परीक्षार्थी हो रहे शामिल

एसकेएमयू में पीजी सेमेस्टर-4 की परीक्षाएं शुरू, चार केंद्रों पर 4000 परीक्षार्थी हो रहे शामिल.

By ANAND JASWAL | July 16, 2025 9:12 PM
an image

संवाददाता, दुमका. सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में बुधवार से पीजी सेमेस्टर-4 की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं, जो 22 जुलाई तक चलेंगी. ये परीक्षाएं विश्वविद्यालय के चार निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही हैं, जिनमें लगभग 4000 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. परीक्षा को कदाचारमुक्त और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए विषयों को दो समूहों ग्रुप ”ए” और ग्रुप ”बी” में बांटा गया है. ग्रुप ”ए” में हिंदी, भूगोल, वनस्पति विज्ञान, रसायन शास्त्र, समाजशास्त्र, वाणिज्य, बंगाली, संस्कृत, फारसी, भूविज्ञान और संताली जैसे विषय शामिल हैं, जबकि ग्रुप ”बी” में इतिहास, राजनीति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, अंग्रेज़ी, दर्शनशास्त्र, उर्दू और भौतिकी रखे गए हैं. पहले दिन ग्रुप ”ए” की पेपर-13 की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. गुरुवार को ग्रुप ”बी” की परीक्षा होगी. परीक्षा की निगरानी एवं व्यवस्था का जायजा लेने स्वयं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो कुनुल कांडिर दिग्घी स्थित विश्वविद्यालय परीक्षा केंद्र पहुंची. इस दौरान उन्होंने केंद्राधीक्षक डॉ राजीव केरकेट्टा को निर्देशित किया कि परीक्षा पूरी तरह से निष्पक्ष और कदाचारमुक्त होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए. उनके साथ प्रॉक्टर डॉ राजीव कुमार भी मौजूद थे. परीक्षा नियंत्रक डॉ जयकुमार साह ने सभी केंद्रों पर पर्याप्त निगरानी और सुरक्षा की पुष्टि की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version