प्रतिबंधित मांस लदा पिकअप वैन जब्त, दो गिरफ्तार

मैजिक में प्रतिबंधित मांस को बिहार के समस्तीपुर से झारखंड के दुमका जिला होते हुए पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ले जाया जा रहा था.

By ANAND JASWAL | July 6, 2025 7:51 PM
feature

कार्रवाई. गुप्त सूचना पर जामा थाने की पुलिस ने बैरिकेडिंग कर ली तलाशी समस्तीपुर से मुर्शिदाबाद ले जाया जा रहा था प्रतिबंधित मांस प्रतिनिधि, जामा एनएच 114 ए में दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर जामा पुलिस ने जामा चौक पर बैरिकेडिंग कर प्रतिबंधित मांस लदा मैजिक वाहन जब्त किया है. मैजिक में प्रतिबंधित मांस को बिहार के समस्तीपुर से झारखंड के दुमका जिलजा होते हुए पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ले जाया जा रहा था. प्रतिबंधित मांस लदे पिकअप में सवार दो व्यक्ति भी गिरफ्तार किया. इन दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों को रविवार को जेल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि देवघर की ओर से पिकअप में प्रतिबंधित मांस लोड कर ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस जामा चौक पर बैरिकेडिंग कर सफेद मैजिक को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन मैजिक तेज गति से पालोजोरी की ओर भागने लगा. पुलिस गाड़ी द्वारा पीछा कर जामा हाइस्कूल के पास मैजिक को रोका गया. गाड़ी के चालक से सख्ती से पूछे जाने पर उसने बताया कि गाड़ी में प्रतिबंधित मांस लोड है. इसके बाद गाड़ी को जब्त कर चालक व अन्य को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. चालक से पूछे जाने पर उसने बताया कि बिहार के समस्तीपुर के ताजपुर से प्रतिबंधित मांस लोड कर बंगाल के मुर्शिदाबाद जा रहा था. पुलिस ने बिहार के पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के चालक मुहम्मद समीउल्लाह एवं समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के व्यापारी मुहम्मद आलमगीर को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मैजिक के चालक ने बताया कि मो नशीरुल्लाह व गाड़ी मालिक मोहम्मद इबराज जो समस्तीपुर के ताजपुर का रहनेवाला है, उनके पास से उक्त प्रतिबंधित मांस लाद कर बंगाल के मुर्शिदाबाद के बेलडंगा के लंबू राजू के यहां पहुंचाना था. प्रतिबंधित मांस को जब्त करने के बाद प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी को सूचित किया गया. उन्होंने आकर मांस की पहचान की. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रतिबंधित मांस से लदी मैजिक गाड़ी को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. कांड संख्या 40/25 दर्ज कर लिया है. बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार प्रतिबंधित मांस को दंडाधिकारी की उपस्थिति में डिस्पोजल कर दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version