हाइवा चालक की लापरवाही से बचे पिकअप वैन के यात्री

हाइवा चालक की लापरवाही से बचे पिकअप वैन के यात्री

By ANAND JASWAL | March 23, 2025 7:41 PM
an image

प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे पर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के बजरंगबली मंदिर के पास कोयला परिवहन में लगे एक हाइवा चालक की लापरवाही के कारण एक पिकअप वैन को टक्कर लग गयी. इस हादसे में एक बच्चे सहित दर्जन भर यात्री बाल-बाल बच गये. पिकअप वैन में सवार यात्री संजय भंडारी ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ काठीकुंड से हिरणपुर लंगटा मसान पूजा के लिए जा रहे थे. रास्ते में, गोपीकांदर के बजरंगबली मंदिर के पास उन्होंने अपनी पिकअप वैन एक खड़े हाइवा के पीछे खड़ी कर दी. इसी दौरान हाइवा के चालक ने लापरवाही से वाहन को अचानक पीछे करना शुरू कर दिया, जिससे पिकअप वैन करीब 5 फीट पीछे खिसक गई. सौभाग्य से सभी यात्री सुरक्षित बच गए, हालांकि पिकअप वैन का अगला शीशा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद अज्ञात लोगों ने हाइवा और उसके चालक पर पथराव कर दिया, जिससे हाइवा का शीशा भी टूट गया. स्थिति बिगड़ती देख चालक हाइवा छोड़कर मौके से फरार हो गया. हाइवा मुख्य मार्ग पर खड़ी रह गयी, जिससे बजरंगबली मंदिर से स्टेट हाइवे तक लगभग दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सामान्य कराया. पुलिस ने हाइवा (संख्या JH04AB 1826) को जब्त कर थाना ले गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version