दुमका. दुमका के सरकारी पाॅलिटेनिक काॅलेज परिसर में तैयार किया जा रहा तारामंडल का निर्माण पिछले एक दशक से लंबित पड़ा है. हालांकि भवन निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन अब तक आंतरिक सज्जा का काम तेज गति से नहीं किया जा रहा है. अब भी फाल्स शिलिंग का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है. बताया जा रहा है कि तारामंडल निर्माण कार्य में लगने वाले सामग्री की कमी के कारण काम बहुत धीमी गति से चल रहा है. झारखंड की उपराजधानी दुमकावासियों को अब भी तारामंडल का लाभ मिलने में अभी और समय की प्रतीक्षा करनी होगी. झारखंड विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा दुमका के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में तैयार किया जा रहा तारामंडल वर्ष 2021 के मार्च महीने तक बनकर तैयार हो जाने की समय सीमा निर्धारित की गयी थी, लेकिन अब तक निर्माण कार्य लंबित है.
संबंधित खबर
और खबरें