लोकसभा चुनाव 2024: सातवें और अंतिम चरण के चुनाव में संताल परगना के तीन लोकसभा क्षेत्र दुमका, राजमहल और गाेड्डा में एक जून को मतदान होना है. इन तीनों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दुमका पहुंच रहे हैं. वे दुमका एयरपोर्ट पर भाजपा की महाविजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के इस चुनावी जनसभा को लेकर दुमका एयरपोर्ट पर लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है. कार्यक्रम स्थल पर भीड़ पहुंचने की संभावना को देखते हुए चहारदीवारी को काटकर भी अस्थायी गेट बनाये गये हैं. दर्जनों डीएफएमडी लगाये गये हैं, ताकि सुरक्षा जांच से गुजरने के बाद ही मैदान में लोगों का प्रवेश हो सके. इससे पूर्व आइजी ए विजयलक्ष्मी, डीआइजी संजीव कुमार एवं एसपी पीतांबर सिंह खेरवार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी ने भी कार्यक्रम स्थल पर तैयारी का जायजा लिया. सोमवार की शाम कार्यक्रम स्थल पर तैनात किये जाने वाले तमाम पुलिस पदाधिकारियों, जवानों की ब्रिफिंग आयोजित की गयी तथा उनकें दायित्वाें से अवगत कराया गया.
संबंधित खबर
और खबरें