लोकसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी संताल की तीनों सीटों पर जीत के लिए भरेंगे हुंकार, दुमका में करेंगे चुनावी सभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को दुमका में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सुरक्षा के नजरिये से पूरे सभा स्थल को एसपीजी ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2024 10:56 PM
an image

लोकसभा चुनाव 2024: सातवें और अंतिम चरण के चुनाव में संताल परगना के तीन लोकसभा क्षेत्र दुमका, राजमहल और गाेड्डा में एक जून को मतदान होना है. इन तीनों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दुमका पहुंच रहे हैं. वे दुमका एयरपोर्ट पर भाजपा की महाविजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के इस चुनावी जनसभा को लेकर दुमका एयरपोर्ट पर लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है. कार्यक्रम स्थल पर भीड़ पहुंचने की संभावना को देखते हुए चहारदीवारी को काटकर भी अस्थायी गेट बनाये गये हैं. दर्जनों डीएफएमडी लगाये गये हैं, ताकि सुरक्षा जांच से गुजरने के बाद ही मैदान में लोगों का प्रवेश हो सके. इससे पूर्व आइजी ए विजयलक्ष्मी, डीआइजी संजीव कुमार एवं एसपी पीतांबर सिंह खेरवार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी ने भी कार्यक्रम स्थल पर तैयारी का जायजा लिया. सोमवार की शाम कार्यक्रम स्थल पर तैनात किये जाने वाले तमाम पुलिस पदाधिकारियों, जवानों की ब्रिफिंग आयोजित की गयी तथा उनकें दायित्वाें से अवगत कराया गया.

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी तैयारी का लिया जायजा


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी दुमका एयरपोर्ट पर होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली की तैयारी का जायजा लिया. उनके साथ लोकसभा प्रभारी राज पलिवार, सह संयोजक निवास मंडल व मीडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल भी मौजूद थे.

पीएम बनने के बाद चौथे और एक दशक में पांचवीं बार आ रहे दुमका

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी चौथी बार दुमका आ रहे हैं और 10 साल में उनका यह पांचवा दौरा है. दुमका एयरपोर्ट में यह उनकी तीसरी चुनावी सभा होगी. वे प्रधानमंत्री बनने के बाद 15 दिसंबर 2014 को विधानसभा चुनाव के दौरान सभा को संबाेधित करने पहुंचे थे. वे दूसरी बार मुद्रा योजना की लांचिंग करने के लिए 02 अक्तूबर 2015 में आये थे. तीसरी बार उनका आगमन विधानसभा चुनाव के दौरान ही 15 दिसंबर 2019 को हुआ था. मोदी प्रधानमंत्री बनने से पहले बासुकिनाथ में 2014 के लोकसभा चुनाव में भी जनसभा को संबोधित करने आये थे. इस तरह से मोदी का एक दशक में यह पांचवा दौरा है.

Also Read : Lok Sabha Election 2024: राजमहल लोकसभा सीट के लिए 17 लाख मतदाता करेंगे 14 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version